अमरावतीमुख्य समाचार

विदर्भ से छीना गया वित्त विभाग

गृह, ऊर्जा और जलसंपदा फडणवीस के पास

* संजय राठोड का विभाग आत्राम के पास
अमरावती/दि.15- उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का वित्त और नियोजन विभाग नए उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार को सौंपे जाने पर भी गृह तथा ऊर्जा व जलसंपदा विभाग फडणवीस के पास कायम रहने से क्षेत्र का राजनीतिक दबदबा बरकरार रह सकता है. राजनीतिक दृष्टि से गृह मंत्रालय महत्वपूर्ण माना जाता है तो विदर्भ विकास के लिहाज से ऊर्जा एवं जलसंपदा विभाग का भी बड़ा महत्व है.
बहुप्रतीक्षित विभाग वितरण में यवतमाल के संजय राठोड को आघात पहुंचा है. उनका अन्न व औषध प्रशासन विभाग गढ़चिरोली से मंत्री बनाए गए धर्मराव बाबा आत्राम को दिया गया है. राठोड अब मृद व जलसंधारण विभाग के मंत्री होंगे. याद दिला दें कि राठोड के विरुद्ध केमिस्ट व ड्रगिस्ट असो. ने शिकायत की थी. उधर सुधीर मुनगंटीवार के तीनों विभाग कायम रहे. चंद्रपुर के नेता मुनगंटीवार के पास वन, सांस्कृतिक कार्य एवं मत्स्य विभाग है. जिससे उनका राजकीय वजन बरकरार माना जा रहा है. मुनगंटीवार फडणवीस सरकार में भी वित्त मंत्री रह चुके हैं. मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री ने मिलकर विदर्भ को अनेक प्रकल्पों तथा योजनाओं में भरपूर फंड दिया था. उस समय विपक्ष आलोचना करता था कि विदर्भ के लिए सरकार ने तिजोरी खोल रखी है. अतिरिक्त फंड दिया जा रहा है. महाविकास आघाड़ी सरकार के कार्यकाल में अजीत पवार वित्त मंत्री थे. तब इस क्षेत्र को अतिरिक्त फंड नहीं मिल पा रहा था. अजीत पवार अब शिंदे सरकार में वित्त मंत्री बन गए हैं. किन्तु विदर्भ के महायुती पदाधिकारियों का दावा है कि फडणवीस के साथ अच्छा तालमेल होने से विदर्भ के प्रकल्पों और योजनाओं हेतु फंड की कमी नहीं होगी.

Related Articles

Back to top button