अमरावती

कोरोना काल में फायनांस, बैंक कर्ज के हफ्तों में दें रियायत

सांसद नवनीत राणा ने वित्तमंत्री से की मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२१ – कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पूरे राज्य मेंं लॉकडाऊन लगाया गया है. जिसके चलते व्यापारियों सहित आम नागरिकों का कामकाज बंद पड़ गया है. इस स्थिति में भी नागरिकों से बैंक, फायनांस कंपनियों व्दारा कर्ज वसुला जा रहा है. जबकि इस हालात में हफ्तों का भुगतान करना कठिन साबित हो रहा है. लिहाजा हफ्ता भरने के लिये कुछ महीनों की अवधि बढ़ाकर दी जाये, इस आशय की मांग सांसद नवनीत राणा ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को निवेदन देकर की है.
निवेदन में बताया गया है कि कोरोना संक्रमण की पहली लहर में जब लॉकडाउन लगाया गया था. उसके बाद कुछ महीने में अनलॉक भी किया गया. इस दरमियान नागरिकों की आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हुआ. हालांकि उस दौरान कुछ महीने लोन मॉरीटोरियम की सुविधा दी गई थी. लेकिन जैसे ही अनलॉक हुआ, वैसे ही कर्जदारों को कर्ज के हफ्ते नियमित भरने पड़ रहे हैं.अब महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाऊन लगा दिया गया है. जिससे सभी उद्योग धंधे बंद पड़ गये हैं. व्यापारी, मजदूर, छोटे उद्योजक, निजी नौकरी करने वाले सभी आर्थिक संकट में घिर गये हैं. उनके सामने आजीविका की समस्या उत्पन्न हुई है. ऐसे में बैंक व फायनांस कंपनियों के कर्ज का हफ्ता भरना मुश्किल हो गया है. इसलिए रियायत देने की मांग सांसद नवनीत राणा ने की है.

Related Articles

Back to top button