अमरावतीमहाराष्ट्र

गंभीर बीमारी के इलाज के लिए वित्तीय सहायता

सीएम सहायता निधि के लिए 166 आवेदन मंजूर

* प्रशासन का कामकाज होगा पेपरलेस
अमरावती/दि.3-मुख्यमंत्री सहायता कोष के माध्यम से गंभीर मरीजों को इलाज के लिए मदद दी जाती है. राज्य में कई मरीजों को मुख्यमंत्री सहायता कोष के माध्यम से मदद की जा रही है. इसके चलते अब लोगों को तत्काल मदद पहुंचाने के लिए हर जिलाधिकारी कार्यालय में ‘मुख्यमंत्री सहायता कोष’ कक्ष शुरू किया जा रहा है. इस संबंध में 22 जनवरी को सरकारी फैसला जारी कर दिया गया है.
इस कक्ष में प्रस्तुत किए गए आवेदनों का जायजा लेने के लिए मरीज और उनके रिश्तेदार मंत्रालय में आते हैं. लेकिन अब जिले में ही कक्ष स्थापित होने से अब मंत्रालय आने की जरूरत नहीं होगी. नागरिकों को अपने ही जिले में मुख्यमंत्री सहायता निधि प्रकरणों की जानकारी मिलेगी. इससे मरीज के परिजनों की परेशानी कम होगी. परिवार का पैसा, अतिरिक्त समय बर्बाद नहीं होगा. मुख्यमंत्री सहायता कोष कक्ष और भी सुविधा वाला करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
* हर जिले में होगा कक्ष
जिलाधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता निधि कक्ष प्रारंभ होने जा रहा है. इस संबंध में सरकार का फैसला 22 जनवरी को जारी किया गया है.
* अधिक त्वरित सहायता
मुख्यमंत्री सहायता निधि के लिए आवेदन करने बाद इसके फॉलो अप के लिए के लिए मंत्रालय में फॉलो-अप करना पडा, लेकिन प्रत्येक जिले में कक्ष स्थापित होने के बाद जल्द से जल्द सहायता मिलेगी.

मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए वर्ष के दौरान 166 मरीजों ने मदद के लिए किए आवदनों को जिला शल्य चिकित्सकों के हस्ताक्षर से मंजूर किया था.
-डॉ. अंकिता मटाले, जिला समन्वयक
* प्रशासन पेपरलेस होगा कामकाज
महंगे चिकित्सा इलाज के लिए जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को आर्थिक मदद पाने के लिए प्रक्रिया पूर्णत: पेपरलेस की जाएगी और इसके लिए मंत्रालय में आने की जरूरत नहीं पडेगी.
* कब और कहां स्थापित होगा कक्ष?
फिलहाल जिला अस्पताल में मुख्यमंत्री सहायता निधि के लिए आवेदन प्राप्त होते है, लेकिन जल्द ही जिलाधिकारी कार्यालय में राहत कोष कक्ष स्थापित किया जायेगा.

Back to top button