अमरावती

आदिवासी विद्यार्थियों को युपीएससी परीक्षा के लिए आर्थिक सहायता

मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार के लिए तैयारी कर सकेंगे

अमरावती/दि. १८ – केंद्रीय लोकसेवा आयोग (युपीएससी) की नागरी सेवा मुख्य परीक्षा व साक्षात्कार की तैयारी करनेवाले अनूसूचित जमाति के आवेदकों हेतु इस वर्ष से आर्थिक सहायता योजना शुरू की गई है. इस योजना अंतर्गत इस परीक्षा की तैयारी करनेवाले आवेदकों को प्रतिमाह १२ हजार रूपये का विद्यावेतन एवं किताबें खरीदने हेतु १४ हजार रूपये प्रदान किये जायेंगे.
केंद्रीय लोकसेवा आयोग की परीक्षा में तथा प्रशासकीय सेवा में अनुसूचित जमाति के युवाओं का प्रमाण बढे, इस हेतु आदिवासी विकास मंत्री के. सी. पाडवी ने यह योजना शुरू की है. इस योजना अंतर्गत युपीएससी की पूर्व परीक्षा उत्तीर्ण होकर मुख्य परीक्षा की तैयारी करनेवाले २५ तथा मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण होकर साक्षात्कार की तैयारी करनेवाले २५ ऐसे अनुसूचित जमाति के कुल ५० अभ्यर्थियों को इस वर्ष से आर्थिक सहायता दी जानी शुरू की जायेगी. आदिवासी संशोधन व प्रशिक्षण संस्था के मार्फत इस योजना को वर्ष २०२०-२१ से लागू किया जायेगा और पात्र लाभार्थियों का चयन कर उनके बैंक खातों में रकम वितरित की जायेगी. अमरावती एटीसी अंतर्गत धारणी, अकोला, कलमनुरी, पुसद, औरंगाबाद, किनवट व पांढरकवडा प्रकल्प अधिकारी कार्यालय स्तर पर पात्र आदिवासी विद्यार्थी इस योजना के तहत आवेदन कर सकेंगे.

प्रशासकीय सेवा में मिलेगा अवसर

केंद्रीय लोकसेवा आयोग की नागरी सेवा स्पर्धा परीक्षा में अनुसूचित जमाति के विद्यार्थियों का सहभाग बढे, और इस समाज के अधिक से अधिक युवा स्पर्धा परीक्षा की तैयारी करने के साथ ही प्रशासकीय अधिकारी बने, इस बात के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है. आर्थिक सहायता के अभाव में स्पर्धा परीक्षा से वंचित रहनेवाले अनुसूचित जमाति के युवाओं हेतु यह योजना बेहद लाभदायी साबित होगी. ऐसा विश्वास आदिवासी विकास विभाग द्वारा व्यक्त किया गया है.

Related Articles

Back to top button