अमरावती

जिले की चार गौशालाओं को दी आर्थिक सहायता

आदिजीन युवक चैरिटेबल ट्रस्ट का उपक्रम

अमरावती/ दि.19 –श्री आदिजीन युवक चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई व्दारा बुधवार को जिले की चार गौशालाओं को 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई. जिसमें श्रीकृष्ण गौरक्षण वरुड, शिवशक्ति सेवाभावी गौरक्षण संस्था रासेगांव, जय जीनेंद्र ग्रुप भातकुली, शिवशक्ति बहुउद्देशीय गौरक्षण संस्था माहुली चोर का समावेश है. ट्रस्ट व्दारा अब तक विदर्भ की कुल 21 गौशालाओं का आर्थिक सहायता दी गई. इन गौशाालाओं में चारे की कमी से दिक्कतें आ रही थी. पिछले छह माह में ट्रस्ट व्दारा संपूर्ण विदर्भ की गौरक्षण संस्थाओं को 40 लाख रुपए सेवा कार्य के लिए प्रदान किए गए.
मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ से बडे प्रमाण में कत्ल हेतु अवैध परिवहन व्दारा गौवंश लाया जा रहा है. महाराष्ट्र में संपूर्ण गौवंश हत्या बंदी का कानून होने के बावजूद भी पुलिस विभाग व्दारा इस घृणित कार्य पर किसी प्रकार का अंकुश नहीं लगाया जा रहा. अवैध यातायात किए जा रहे गौवंश को गौरक्षण में रखने की वजह से चारे व दवाईयों की भीषण समस्याएं थी. पकडे गए गौवंश के लिए किसी प्रकार की मदद सरकार व्दारा नहीं मिल पा रही थी और गौरक्षण संस्थाएं आर्थिक संकट से गुजर रही थी, ऐसे में श्री आदिजीन युवक चैरिटेबल ट्रस्ट के जयेश भाई से मुंबई संपर्क किया गया.
इस पर उन्होंने 21 गौशालाओं को चारे के लिए 25-25 हजार रुपए और पानी के टैंक के लिए आर्थिक सहायता की. यदि ट्रस्ट व्दारा आर्थिक सहायता नहीं की जाती तो, गौवंश की स्थिति खराब होती. इन गौशालाओं को धनादेश महाराष्ट्र गौशाला महासंघ के सचिव सुनील सूर्यवंशी, विदर्भ गौशाला सचिव व विश्व हिंदू परिषद के विजय शर्मा, प्रमिला शर्मा की उपस्थिति में प्रदान किया. जिसमें जयेश भाई व उनकी टीम का आभार व्यक्त किया गया. बता दें कि, इसके पूर्व भी आदिजीन युवक ट्रस्ट व्दारा अमरावती के गोकूल गौरक्षण संस्था में मुक प्राणियों के ऑपरेशन का शिविर लिया गया था. टीम व्दारा करीब 600 प्राणियों पर शल्यक्रिया की गई व 1 हजार प्राणियों की चिकित्सा हुई.

Related Articles

Back to top button