अमरावती

महापुरूषों से जुडी शालाओं को 14 करोड की वित्त सहायता

अमरावती जिले की तीन शालाओं का समावेश

* सरकारी निर्णय जारी
* शैक्षणिक दर्जा बढेगा
अमरावती/दि.21-जिन शालाओं में महापुरूषों ने शिक्षा ली, अथवा उनके गांवों में स्थित शालाओं को 14 करोड 30 लाख रुपए की वित्त सहायता पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग ने की है. इस संबंध में सरकारी निर्णय बुधवार को जारी हुआ है. इन स्कूलों में अमरावती जिले की तीन शालाओं का समावेश है.
आजादी के अमृत महोत्सवी वर्ष निमित्त यह वित्त सहायता शालेय शिक्षा विभाग को की गई है. इस निधि से संबंधित शालाओं का विकास किया जाएगा. महापुरूषों की स्मृतियां ताजा करनेवाले उपक्रम चलाए जाएंगे. इन स्कूलों का शैक्षणिक दर्जा भी बढें इसके लिए उपाय योजना की जानेवाली है. पर्यटन व सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा इस संबंध का प्रस्ताव मंगाया गया था. इस प्रस्ताव पर के आधार पर वित्त सहायताव करने का निर्णय लिया गया है. शालेय शिक्षा विभाग ने इस निधि का उपयोग करने के बाद खर्च की उपयोगिता प्रमाणपत्र सांस्कृतिक कार्य संचालनालय के द्वारा राज्य सरकार को पेश करें, यह शर्त रखी गई है.
राज्य की इन स्कूलों का समावेश
वित्त सहायता दी गई स्कूलों में अमरावती जिले की तीन स्कूलों का समावेश है. इनमें राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज जि.प.कन्या शाला मोझरी-तिवसा जि.अमरावती 55.68 लाख, संत गाडगे बाबा जि.प.प्राथमिक शाला, शेंडगांव, अमरावती 49.68 लाख, शिक्षा महर्षि कृृषि रत्न डॉ.पंजाबराव देशमुख जि.प.प्राथमिक शाला, पापल, जिला अमरावती 1.72 लाख को वित्तीय सहायता करने का निर्णय हुआ है. इसके अलावा राज्य की पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर जिला परिषद स्कूल चोंडी, जिला अहमदनगर 2 करोड,राजर्षि शाहू महाराज जि.प.शाला, हिंदुत्व घाडगे विद्या मंदिर, कागल, जि.कोल्हापुर 1.11 करोड, वि.वा.शिरवाडकर/कुसुमाग्रज जि.प.शाला क्र.1, पिंपलगांव बसवंत जिला नाशिक 1.85 करोड, महात्मा ज्योतिबा फुले-ज्योती सावित्री इंटरनेशनल जि.प.शाला, खानवडी, जि.पुणे 1.46 करोड, महर्षि धोंडो केशव कर्वे जि.प.प्राथमिक शाला, मुरुड, जि.रत्नागिरी 37.35 लाख, साने गुरुजी जि.प.प्राथमिक शाला, पालगड, जि.रत्नागिरी 3.38 करोड, लोकशाहीर साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे जि.प.शाला, वाटेगांव जि.सांगली 1 करोड, क्रांतिसिंह नाना पाटील जि.प.शाला, येडे मच्छिंद्र, जि.सांगली 54.42 लाख, भारतरत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर प्रतापसिंह हाईस्कूल, सातारा 1.25 करोड, सावित्रीबाई जि.प.प्राथमिक शाला, नायगांव, जि.सातारा 1.54 करोड.

Related Articles

Back to top button