आत्महत्याग्रस्त किसानों के वारिस को आर्थिक सहायता प्रदान की गई
रवि राणा के कार्यो को मिली सफलता
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – केन्द्रीय पुरस्कृत राष्ट्रीय कुटुंब योजना अंतर्गत विधवा महिला तथा आत्महत्याग्रस्त किसानों के वारिस ऐसे ९ लाभार्थियों को प्रत्येक को २० व ३० हजार रूपये का चेक विधायक रवि राणा के प्रयासों से तथा रवि राणा के हाथों आत्महत्याग्रस्त किसानों के वारिस को मिला. यह मदद का हाथ अमरावती केन्द्रीय पुरस्कृत राष्ट्रीय परिवार अर्थसहायता योजना अंतर्गत विधवा महिला तथा आत्महत्याग्रस्त किसानों के वारिस के रूप में एक मदद का हाथ के रूप में शासन की ओर से २०,३० हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. ऐसे ही अमरावती तहसील के ९ लाभार्थियों को हाल ही में रवि राणा के प्रयासों से शासन की ओर से आर्थिक सहायता मंजूर हुई थी. इन लाभार्थियों को विधायक रवि राणा के हाथों प्रत्येक को २.३० हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया. इसमें संगीता उईके, सुुमन पळसकर, श्रीमती मंदा सुरजुसे, माता केतकर, ममुजा पवार, मनिता मनोहर, रलमाला भोसले, भाग्यश्री कदम इन विधवा महिलाओं को प्रत्येक को २० हजार रूपये का चेक आर्थिक सहायता के रूप में दिया गया. उसी प्रकार आत्महत्याग्रस्त किसानों के वारिस को जिसमें प्रेमीला मनोहरे को ३० हजार रूपये का चेक विधायक रवि राणा के हाथों दिया गया. रवि राणा ने किए गये प्रयासों के कारण मिली आर्थिक सहायता यह लाभार्थियों को राहत पहुंचानेवाली है. इन सभी लाभार्थियों ने रवि राणा का आभार व्यक्त किया हैे. इस अवसर पर तहसीलदार काकडे,, नायब तहसीलदार संध्या ठाकरे, प्रवीण फुटेमाटे, तलाठी अजय चव्हाण, मंंंंडल अधिकारी पी. दोक आदि उपस्थित थे तथा विनोद जायस्वाल, उमेश ढोणे, विनोद गुहे,अजय जयस्वाल, आशिष गावरे, मंगेश पाटिल, दिनेश टेकाम, अवि काले, आदि युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे.