अमरावतीमहाराष्ट्र

केंद्रीय बजट योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता योजना

आवेदन करने का किया आवाहन

अमरावती/दि.29– एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय धारणी काय र्क्षेत्र अंतर्गत केंद्रवर्ती वित्तीय सहायता योजना सन 2023-24 अंतर्गत रेडीमेट होजिअरी गारमेंट के लिए वित्तीय सहायता योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन मंगवाए गए है. इच्छुक आदिवासी पुरुष, महिला, महिला समुह, बचत गट व्दारा आवेदन करने का आवाहन एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प के सहायक जिलाधिकारी तथा प्रकल्प अधिकारी धारणी रिचर्ड यानथन ने किया है.

केंद्रवर्ती अर्थसंकल्प योजना सन 2023-24 का लाभ लेने के लिए अनुसूति जमाती के लाभार्थियों की ओर से निशुल्क आवेदन मंगाए जा रहे है. इस योजना का आवेदन धारणी, चिखलदरा, अंजनगाव व अचलपूर तहसील के लाभार्थियों के लिए प्रकल्प अधिकारी एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प कार्यालय, धारणी के पते पर व नांदगाव खंडेश्वर, भातकुली, अमरावती, चांदुर रेल्वे, धामणगाव रेल्वे व दर्यापूर तहसील के लाभार्थियों के लिए अपर आयुक्त आदिवासी विकास में तथा मोर्शी, वरूड, तिवसा व चांदुर बाजार तहसील के लाभार्थियों के लिए प्रकल्प अधिकारी एकात्मिक आदिवासी विकास प्रकल्प धारणी अंतर्गत उपकार्यालय मोर्शी में आवेदन उपलब्ध है. अधिक जानकारी के लिए इन कार्यालयों के विकास शाखा से व दूरध्वनी क्र. 07226-224217 पर संपर्क कर सकते है. आवेदन स्वीकार करने की अंतिम तारीख 29 फरवरी रखी गई है. संबंधित लाभार्थियों से इसका ध्यान रखने कहा गया. गट-अ आदिवासी पुरूष, महिला समुह, बचत गट व्दारा रेडीमेट होजिअरी गारमेंट के लिए वित्तीय सहायता योजना के लिए शासन निर्णयानुसार प्राप्त हुए आवेदनों को वरिष्ठता के आधार पर संगणीकृत सूची तैयार की जाएगी. जिसके बाद कागजपत्र की जांच कर पात्र, अपात्र आवेदको को स्वतंत्र सूची तैयार की जाएगी. लाभार्थी का चयन करते समय प्रथम गरीबी रेखा के लाभार्थी, दिव्यांग, विधवा, परितक्य, निराधार महिला को प्रधानता दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button