अमरावती

कोरोना से मृत नागरिकों के परिवारों को आर्थिक सहायता दें

श्रीकृष्ण भक्तमंडल की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/ दि.10 – कोरोना महामारी के चलते जिन नागरिकों की मौत हुई है उन नागरिकों के परिवारों को सरकार आर्थिक सहायता दें ऐसी मांग श्रीकृष्ण भक्तमंडल व्दारा जिलाधिकारी पवनीत कौर से की गई है. श्रीकृष्ण भक्तमंडल व्दारा इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी पवनीत कौर को सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते शहर के जलाराम नगर, दीप नगर, पूजा कॉलोनी, वर्षा कॉलोनी, किरण नगर परिसर के अनेको नागरिकों की मौत हुई है. जिसमें उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. इन परिवारों को उदर निर्वाह करना कठिन हो रहा है. इस संदर्भ में शासन व्दारा घोषित की गई 50 हजार रुपए की सहायता राशि तत्काल मृतकों के परिवारों को दी जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. इस समय श्रीकृष्ण भक्तमंडल अध्यक्ष रमेश निलंगे, कार्याध्यक्ष सतीश ढेपे, उपाध्यक्ष प्रकाश लकडे, विजय अनासाने, सचिव राजेंद्र काकडे, सहसचिव राजू कथलकर, रमेश साव उपस्थित थे.

Back to top button