अमरावती

अतिवृष्टिग्रस्त किसानों को आर्थिक मदद करें

विधायक भुयार की मुख्यमंत्री शिंदे से मांग

मोर्शी-दि.12 मोर्शी वरुड तहसील में हुई अतिवृष्टि व बाढ़ सदृश स्थिति के कारण खेतों की फसलें व खेत जमीन का नुकसान हुआ था. जिसके चलते विधायक देवेन्द्र भुयार ने अतिवृष्टि के कारण नुकसानग्रस्त खेतों व नागरी बस्तियों में हुए नुकसान की जांच कर वरुड मोर्शी तहसील में हुए नुकसानग्रस्त घरों व खेतों की फसलों की नुकसान भरपाई दिलवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को तुरंत सर्वेक्षण करने के निर्देश दिये थे. जिसके अनुसार तहसील के नुकसान का सर्वेक्षण कर किसानों को नुकसान भरपाई देने की मांग की है.
विधायक देवेन्द्र भुयार ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से तहसील के अतिवृष्टिग्रस्तों को मदद देने की मांग करने पर मुख्यमंत्री शिंदे ने मोेर्शी वरुड तहसील के नुकसानग्रस्त किसानों को आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया. वरुड तहसील में नुकसान हुई रिपोर्ट में वरुड तहसील के वरुड, बेनोडा, शेंदुरजनाघाट, पुसला, वाठोडा, राजुरा बाजार, लोणी महसूल मंडल का 27244 हेक्टर क्षेत्र बाधित होने के साथ ही 42598 खातेदारों के नुकसान के 116 करोड़ रुपए की मांग शासन से की है. मोर्शी तहसील में मोर्शी, हिवरखेड, शिरखेड, रिद्धपुर, अंबाडा, नेरपिंगलाई, धामणगांव महसूल मंडल के जिरायत फसलों के बाधित क्षेत्र 39969 हेक्टर, बागायत फसलों के 688 हेक्टर क्षेत्र, फल फसलों के 10730 हेक्टर क्षेत्र होकर मोर्शी तहसील में कुल 51358.84 हेक्टर क्षेत्र बाधित होने के साथ ही 94 करोड़ 76 लाख 62 हजार 834 रुपए के नुकसान की रिपोर्ट शासन के समक्ष प्रस्तुत की गई है.

Related Articles

Back to top button