मोर्शी तहसील में गीला अकाल घोषित कर संतरा उत्पादक किसानों को आर्थिक मदद करें
राकांपा के पदाधिकारी धमके उप विभागीय कार्यालय पर
मोर्शी/दि.26- तहसील में विगत कुछ दिनों से जारी बारिश के कारण ग्रामीण भाग के खेती का मानो तालाब में रुपांतर होने से फसलों का काफी नुकसान हुआ है. ऐसी स्थिति में मोर्शी तहसील में गीला अकाल घोषित कर संतरा उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टर 1 लाख रुपए तुरंत मदद करने की मांग राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी द्वारा किये जाने के साथ ही इस मांग का निवेदन विभागीय अधिकारी को दिया गया.
निवेदन में कहा गया है कि विगत तीन वर्षों से संतरे की फसल का नुकसान कायम है. जून महीने में अत्यल्प बारिश के कारण संतरा का मृग बहार नष्ट हो गया. जुलाई महीने में अतिवृष्टि से संतरे की फसल का बड़े पैमाने पर नुकसान होकर संतरे को बाजार में उचित दाम नहीं मिल रहा. ऐसी स्थिति रहते एक अनजान रोग ने संतरे की फसल पर आक्रमण किया है. जिसके चलते मृग बहार में पेड़ों को लगे संतरे गलने लगे हैं. जिससे संतरा उत्पादक हवालदिल हो गये हैं. मोर्शी तहसील में संशोधकों का मार्गदर्शन केंद्र शुरु कर संतरा उत्पादक किसानों को दिलासा देने व संतरा उत्पादक किसानों को हेक्टरी 1 लाख रुपए तुरंत मदद घोषित कर मोर्शी तहसील में गीला अकाल घोषित करने तथा किसानों का बिजली बील माफ करने, किसानों की फसलों का पंचनामा करने आदि की मांग की गई.
निवेदन देते समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तहसील अध्यक्ष नरेन्द्र जिचकार, उपाध्यक्ष तथा ग्रामपंचायत सदस्य रुपेश वालके, युवक शहर अध्यक्ष अंकुश घारड, युवक तहसील अध्यक्ष हितेश साबले, राकांपा के विभागीय अध्यक्ष रुपश मेश्राम,कृउबा समिति के संचालक प्रकाश विघे, न.प. पूर्व उपाध्यक्ष मोहन मडघे, विलास ठाकरे, प्रफुल्ल चिखले,संजय कलसकर, महादेव वाघमारे,निलेश महल्ले,विपुल हिवसे,निलेश अघाडे,शेर खान नन्हे खान,गजानन पोहकार, बाबाराव लुंगे, राहुल लांडे, दीपक मोहोड आदि उपस्थित थे.