अमरावती

‘उन’ 11 परिवारों को वित्तीय सहायता

पालकमंत्री ठाकुर ने किये सतत प्रयास

  • मुख्यमंत्री सहायता से दिलाई मदद

अमरावती/दि.23 – वरूड के निकट झूंज से होकर बहनेवाली वर्धा नदी में विगत 14 सितंबर को एक नाव उलट जाने की वजह से 11 लोगों की पानी में डूबकर मौत हो गई थी. जिसकी तत्काल दखल लेते हुए जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने संबंधित परिजनों को सहायता देने हेतु मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से मुलाकात करते हुए प्रयास शुरू किये और इन प्रयासों के चलते मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने मुख्यमंत्री सहायता निधी से विशेष लेखाशीर्षक के अंतर्गत 11 मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख यानी कुल 22 लाख रूपये की वित्तीय सहायता मंजूर करवायी. इस राशि का विगत दिनों ही वरूड तहसील कार्यालय के जरिये संबंधित परिजनों को वितरण किया गया.
जिला पालकमंत्री यशोमति ठाकुर द्वारा किये गये प्रयासों के चलते सीएम सहायता निधी से यह राशि जिला प्रशासन को विगत दिनों ही प्राप्त हुई. जिसे वरूड तहसील प्रशासन को उपलब्ध कराया गया. जहां पर झूंज हादसे में मारे गये 11 लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रूपयों की रकम का धनादेश वितरित किया गया.

Related Articles

Back to top button