विवाह समारोह से संबंधित व्यवसायियों पर आर्थिक संकट
संघर्ष कृति समिति ने की समारोह में 50 फीसदी उपस्थिति की मांग
![Nivedan-Amravati-Mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2021/04/Nivedan-Amravati-Mandal-3-780x470.jpg?x10455)
अमरावती/प्रतिनिधि/दि.६ – कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने विवाह समारोह तथा सभी सार्वजनिक समारोह पर पाबंदी लगा दी थी. जिससे सार्वजनिक समारोह तथा विवाह समारोह व धार्मिक समारोह से संबंधित व्यवसायियों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है. मंगल कार्यालय, लॉन तथा खुले मैदान पर 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिती को अनुमति दी जाए ऐसी मांग विवाह समारोह से संबंधित व्यवसायियों द्बारा जिलाधिकारी से की गई है. इन व्यवसायियों की संघर्ष कृति समिति ने इस आशय का निवेदन जिलाधिकारी को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि पिछले एक साल से सभी धार्मिक, सामाजिक, विवाह समारोह पर पाबंदी लगा दी गई है. जिसकी वजह से लॉन, मंगल कार्यालय और इनसे संबंधित बैंड बाजा पथक, डेकोरेशन, कैटरिंग, लायटिंग व्यवसायियो को आर्थिक संकट से गुजरना पड रहा है.आगामी 22 अप्रैल से 10 जून तक विवाह के मुहूर्त है जिसमें मंगल कार्यालय, लॉन को 50 प्रतिशत उपस्थिती की अनुमति दी जाए ऐसी मांग इन व्यवसायियों द्बारा की गई है. इस समय विनोद डागा, संतोष मानकर, कामीनी खैरे, टॉम जियो, जीतू बघेल, रहीम भाई रॉयल, मोहन मिश्रा, गणेश कलाने, सतीश जयस्वाल, दीपक चौधरी, दिनकर तायडे, राजेश वाडेकर आदि उपस्थित थे.