अमरावतीमहाराष्ट्र

झाडा की महिला की आर्थिक ठगी

धामणगांव रेलवे/दि.6– तीन माह में ऑनलाइन कर्ज मिलता है. इसके लिए आधार कार्ड व मोबाइल अ‍ॅप शुरू करे, ऐसी बनावटी बातें कर झाडा की महिला बचत गुट की एक सदस्य की 28 हजार से तथा उसी गट के एक सदस्य की अमरावती के रिश्तेदार की 86 हजार से ठगी की गई. मंगरूल दस्तगीर पुलिस थाने में महिला बचतगट ने गुरूवार को फिर्याद दर्ज की.
चंद्रशेखर चिखराम (32)नामक व्यक्ति अमरावती की दामिनी गुट का मुख्याधिकारी होने का कहकर कुछ दिनों से महिला गुट के सदस्यों को ऑनलाइन कर्ज का प्रलोभन देने का प्रयास करता था. झाडा की एक महिला गुट के सदस्योें का आधार कार्ड लेकर मोबाइल द्बारा 28 मार्च को ऑनलाइन कर्ज दिलवाने का आश्वासन उन्होंने दिया. इस दौरान यहां की एक महिला की 800 रूपए से तथा दूसरी महिला की 28 हजार रूपए से ठगी की. उसी महिला की अमरावती में रिश्तेदार के 86 हजार रूपए से ऑनलाइन कर्ज के नाम पर हडप किए गये.

 

Back to top button