परवेज खान के परिवार को 4 लाख की आर्थिक मदद
मूसलाधार बारिश के चलते नाले में गिरने से हुई थी मौत
* राका नेता संजय खोडके ने दी सांत्वना भेंट
अमरावती/दि.20-14 जुलाई को मुसलाधार बारिश के चलते लालखडी- बिस्मिल्ला नगर से बहनेवाले नाले में अचानक बाढ आ गई. इस बाढ के पानी में परिसर के शालेय विद्यार्थी परवेज खान अफरोज खान बह गये. जिसमें उनकी मौत हो गई.
तत्काल घटना की जानकारी राका नेता संजय खोडके को मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और संबधित प्रशासन से संपर्क कर बचाव दस्ते को बुलवाया गया सरगर्मी से परवेज खान की तलाश शुरू कर दी गई. दूसरे दिन परवेज खान का मृतदेह कंपोस्ट डेपो परिसर में मिला. मृतक परवेज खान पठान चौक स्थित असोसिएशन शाला का विद्यार्थी था. उसकी मौत से परिसर में शोक की लहर फैल गई. परवेज के परिवार को आर्थिक मदद मिले. जिसके लिए विधायक सुलभा खोडके ने तहसील कार्यालय को सूचित किया और प्राकृतिक आपदा अनुदान निधि से 4 लाख रूपए की आर्थिक मदद मृतक के परिवार को दिलवाई.
* परवेज खान के परिवार को आर्थिक मदद से आधार
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता संजय खोडके ने परवेज खान के परिवार को भेंट देकर सात्वंना दी और कहा कि आर्थिक मदद से परवेज खान के परिवार को आधार मिला है. परवेज खान के रूप में जो जनहानि हुई है. उस हानि की पूर्ति नहीं की जा सकती.