अमरावतीमहाराष्ट्र

भारतीय अंधजन विकास संस्था को तारेकर परिवार का आर्थिक सहयोग

अमरावती /दि.19– श्री गुरुदेव प्रार्थनामंदिर और तारेकर मंगल कार्यालय में संपन्न हुए राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज पुण्यतिथि महोत्सव व मातृ-पितृ स्मृतिदिन कार्यक्रम में शहर के डेंटल कॉलेज रोड स्थित भारतीय अंधजन अविकास व पुनवर्सन संस्था को डॉ. गोविंद कासट मित्रमंडल द्वारा सूचित किये मुताबिक 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई.
तारेकर परिवार की तरफ से स्व. सहदेवराव व स्व. लिलाबाई तारेकर की स्मृति प्रित्यर्थ तारेकर परिवार की सहायता से विविध कार्यक्रम संपन्न हुए. आर्थिक सहायता संस्था के महासचिव शाकीर नायक ने कार्यक्रम के अध्यक्ष हभप लक्ष्मणदास काले महाराज व प्रकाश तारेकर के हाथों स्वीकारी. इस अवसर पर मंच पर डॉ. गोविंद कासट, प्रमोद पोकले, तारेकर परिवार के प्रमोद, संकेत, सूरज, अशोक, राजेंद्र, श्याम, रेखाताई, शोभा, शारदा, मयूरी, वैशाली, सुरभि तारेकर उपस्थित थे. संचालन व आभार प्रदर्शन प्रकाश तारेकर ने किया.

Back to top button