आर्थिक रुप से कमजोर उम्मीदवारों को जल्द मिले नियुक्तियां
जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को भेजा ज्ञापन
अमरावती प्रतिनिधि/दि.24 – स्पर्धा परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर महावितरण उपकेंद्र सहायक, महावितर कनिष्ठ अभियंता, महानिर्मिती में चयनित किया गया हेै. बावजूद इसके आर्थिक रुप से दुर्बल उम्मीदवारों को नियुक्तियां नहीं दी गई है. जिसके चलते उम्मीदवारों पर बेरोजगारी की गाज गिरी है. इसलिए आर्थिक रुप से कमजोर उम्मीदवारों को नियुक्तियां देने की मांग को लेकर आज उम्मीदवारों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री को ज्ञापन भेजा है.
निवेदन में बताया गया है कि स्पर्धा परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर चयनीत किये गए आर्थिक रुप से कमजोर उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिये गए है, लेकिन उनका कोटा अभी रोक दिया गया है. जिसके चलते उनकी नियुक्तियां नहीं हो पा रही है. इन उम्मीदवारों के मेडिकल व डाक्युमेंट वेरीफिकेशन भी हो चुके है फिर भी नियुक्तियां देने में देरी की जा रही है. जिसके चलते इन उम्मीदवारों पर भूखमरी की नौबत आन पडी है. इसलिए जल्द से जल्द नियुक्ति यां देने के आदेश की मांग की गई है. निवेदन सौंपते समय कुलदीप तायडे, पवन सोलंके, नसीम खान सलीम खान, अब्दुल अजहर अब्दुल वाहिद, मोहमद जुबेर मोहम्मद अनिस, मुदसर शकील मुल्ला, मोहम्मद अफसर मोहम्मद सलीम आदि मौजूद थे.