प्रतिनिधि/१८ दि.१८
अमरावती – युवक कोरोना में अवसर तलाशे कोरोना महामारी को आपदा नहीं बल्कि मौके के स्वरुप में स्वीकारें ऐसा प्रतिपादन राष्ट्रीय ख्याती प्राप्त प्रशिक्षक डॉ. मेहता ने व्यक्त किए. वे स्थानीय सिटी चैनल पर आयोजित मार्गदर्शन शिबिर में संबोधित कर रहे थे. नागपुर के डॉ. राजीव मेहता ने मार्गदर्शन करते हुए आगे कहा कि, महामारी व लॉकडाउन की कालावधि में बीमारों की संख्या घटी है. किंतु लॉकडाउन के दौरान युवाओं में उपजीविका चलाने को लेकर शंका अवश्य निर्माण हो गई है. डॉ. मेहता ने युवाओं से स्वयं रोजगार करने का आहवान किया और साथ ही कहा कि, कोरोना काल का उपयोग लेकर नया कुछ सिखना चाहिए और स्वयं का विकास करना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध बालरोग तज्ञ डॉ. सतीश अग्रवाल ने किया. यह ऑनलाइन कार्यक्रम बुधवार १९ अगस्त को सुबह ११ बजे यूट्यूब और फेसबुक पर प्रसारित किया जाएगा. जिसे ज्यादा से ज्यादा संख्या में देखकर इसका लाभ उठाने का आहवान सिटी चैनल के प्रबंधक संपादक डॉ. चंदू सोजतिया ने किया है.