अमरावती

पवार धमकी के मास्टर माइंड को खोजें

कांग्रेस की सीपी रेड्डी से मांग

अमरावती/दि.10- राकांपा नेता शरद पवार को धमकाने और उनका भी शीघ्र दाभोलकर करने की धमकी के मामले में एक दिन चुप रहने के बाद कांग्रेस ने आज पुलिस आयुक्तालय जाकर सीपी रेड्डी को निवेदन दिया. अमरावती शहर युवक कांग्रेस अध्यक्ष वैभव देशमुख और उनके साथियों ने सीपी रेड्डी से इस मामले में मास्टर माइंड को खोज निकालने और कानून के हिसाब से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इस समय देशमुख के साथ जिलाध्यक्ष नीलेश गुहे, समीर जवंजाल, सागर कलाने, योगेश बुंदिले, निखिल बिजवे, गुडडू हमीद, पंकज मांडले,संकेत साहू, विनोद सुरोशे, अमर देशकर, चैतन्य गायकवाड़, सुजल इंगले, मोहीत भेंडे, धीरज बोबडे, रोहन चिमोटे, प्रसाद भगत आदि मौजूद थे. देशमुख ने कहा कि युवाओं के मन में जहरीले विचार और विरोधी को खत्म करने के लिए उकसाने का यह प्रकार है. इस पर समय रहते कड़ी कार्रवाई आवश्यक है. कार्रवाई न होने पर युवा कांग्रेस आंदोलन करेगी. देशमुख ने कहा कि मास्टर माइंड को सह आरोपी बनाया जाए. कानूनन कार्रवाई की जाए. क्योंकि यह बहुत गंभीर मामला है. देश के महत्वपूर्ण और बड़े नेता को इस तरह धमकाना खतरनाक प्रकरण है. बड़ी साजिश लग रही है. युवक कांग्रेस ने यह भी कहा कि जिस आरोपी का नाम सामने आया है,वह विद्यापीठ के लॉ के पेपर लीक प्रकरण में भी लिप्त है. उसी समय उन पर अत्यंत कड़ी कार्रवाई होना आवश्यक था. किन्तु ऐसा न करते हुए एकतर्फा निष्कर्ष निकालकर सुनियोजित तरीके से विद्यापीठ समिति के पास जांच भेजी गई. इस मामले में राजकीय हस्तक्षेप का आरोप भी युवक कांग्रेस ने किया.

Related Articles

Back to top button