सिंधी कैंप सहित 21 बिजली चोरों से 8 लाख का जुर्माना वसुला
परतवाडा/दि.12– महावितरण विभागीय कार्यालय व्दारा शहर में परिसर में बिजली चोरी रोकने के लिए मुहिम चलाई जा रही है.जिसके अंतर्गत 21 से ज्यादा बिजली चोरों पर कार्रवाई कर 8 लाख की बिजली चोरी पकडी गयी. जिसके चलते सिंधी कैंप, मुगलापुरा,छोटा बाजार, रवि नगर ,सदर बाजार पुलिस स्टेशन परिसर, तिलक चौक आदि इलाकों में विभाग की ओर से कार्रवाई की गयी.
महावितरण कंपनी की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत परतवाडा शहर के अनेक परिसरों में उडन दस्ते व्दारा धडक कार्रवाई की जा रही है. जिसके चलते सिंधी कॉलोनी, मुगलापुरा, पेंशनपुरा, गुलजार कॉलोनी, ठाकुर कॉलोनी, छोटा बाजार, सिविल लाईन, नियाज नगर, रवी नगर,सदर बाजार पुलिस स्टेशन परिसर, तिलक चौक परिसर आदि स्थानों पर यह कार्रवाई की गयी. महावितरण अचलपुर विभागीय कार्यालय के मार्फत बिजली चोरी रोकने के लिए 4 पथक बनाए गए है. पथक व्दारा परतवाडा के अनेक स्थानों पर बिजली चोरी रोकने के लिए टीडी,पीडी,डिश कनेक्शन की जांच की जा रही है.
अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता संजय कुटे व संजय पुरी के नेतृत्व में बिजली चोरी रोकने के लिए मुहिम चलाई जा रही है. दो दिनों तक चले इस कार्रवाई अभियान में मीटर में छेडछाड कर बिजली चोरी करने वाले विद्युत अधिनियम कलम 135 अंतर्गत कार्रवाई की गयी. बिजली चोरी न करते हुुए अधिकृत बिजली कनेक्शन लेने का आवाहन महावितरण की ओर से किया जा रहा है. इस कार्रवाई मे ंउपकार्यकारी अभियंता तुषार गांजरे, वि. आर.कटोले, सहायक अभियंता वाय.बी. चौहान, अजयकुमार चोपडे, अमोल बोंडे, टी. एस. रहाटे, पी.आर. गोस्वामी, राजेश तिवारी, के.ए. कोकने, आदित्य चिखले, आर.एम.मिसुरकर, एस.जी. अंबरकर, एस.एल.बुंदेले,ए. एस.ढाकुलकर, संजय साउरकर बेलोरकार सहित विभाग के अनेक कर्मचारियों ने सहभाग लिया.