अमरावती

फिनले मिल को जल्द शुरु करने किये जाएंगे प्रयास

राकांपा सुप्रीमो शरद पवार ने दिया आश्वासन

* केंद्रीय कपडा मंत्री पीयुष गोयल से चर्चा करने की बात कही
* सुरेखा ठाकरे के आवास पर फिनले मिल कर्मियों से की मुलाकात
अमरावती/दि.11 – गत रोज अमरावती जिले के एक दिवसीय दौरे पर अमरावती आये राकांपा प्रमुख शरद पवार ने जिला परिषद की पूर्व अध्यक्षा व राकांपा की वरिष्ठ नेत्री सुरेखा ठाकरे के आवास पर सदिच्छा भेंट दी. जहां पर उन्होंने फिनले मिल कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ भी मुलाकात की. राष्ट्रीय मिल मजदूर संस्था के प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात करते हुए शरद पवार ने कहा कि, वे अचलपुर में बंद पडी फिनले मिल को पूर्ववत शुरु करने के बारे में केंद्रीय वस्त्रोद्योग मंत्री पीयुष गोयल से जल्द ही चर्चा करेंगे और इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकालेंगे.
फिनले मिल मजदूरों की संस्था के अध्यक्ष राजेश खोलापुरे ने कोविड महामारी के समय से मिल के बंद रहने की जानकारी देते हुए शरद पवार को बताया कि, मिल बंद रहने के चलते सैकडों मजदूर बेरोजगार हो गये है और उनके परिवारों को आर्थिक तंगी सहित भूकमरी का सामना करना पड रहा है. साथ ही मिल प्रशासन द्बारा उन्हें उनका बकाया वेतन भी अदा नहीं किया जा रहा. मिल कामगारों की समस्याओं और दिक्कतों को गंभीरता पूर्वक सुनने के साथ ही शरद पवार ने इसमें अपनी ओर से जल्द ही कोई ठोस कदम की बात कहीं. इस समय फिनले मिल कामगार संगठन के राजेश खोलापुरे, रामसुमेर बुंदेले, राम उमक, पंकज गोखले, चंद्रकांत कनपुरे, विनोद गोखले, मुकिंदा गाडबैल, शैलेश वाले, सचिन जिचकार, धनंजय लव्हाले, दिनेश उघडे, पंकज गोखले, सचिन ढकुलकर, रनजित हरणे, विलास सुंडेवाले, हरिश लादे, नरेश अहीर, नागेश चौधरी, भारत पिंगे, गिरीष भोयर, मुकेश चंदेल, जिनिंग व्यवसायी प्रवीन भुजाडे, धीरज निंबोरकर, प्रथमेश ठाकरे, अजय अग्रवाल, सागर पुरोहित आदि उपस्थित थे.

* ठाकरे परिवार ने किया पवार का भावपूर्ण स्वागत
इससे पहले शरद पवार का अपने आवास पर आगमन होते ही जिप की पूर्व अध्यक्षा सुरेखा ठाकरे व उनके परिजनों द्बारा राकांपा प्रमुख शरद पवार का पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया गया. साथ ही परिवार के सभी सदस्यों ने साथ मिल कर शरद पवार का शाल व श्रीफल व पुष्पगुच्छ के जरिए सत्कार किया. इस समय मंत्री सुनील केदार, राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष व मंत्री जयंत पाटील, पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे, अचलपुर के पूर्व नगराध्यक्ष हरिशंकर अग्रवाल एवं अमरावती के पूर्व महापौर विलास इंगोले आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button