अमरावती

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना ठोके

होम क्वारेंटाइन मरीज 17 दिन घर में ही रहे

  • संभागीय आयुक्त पियुष सिंह (Piyush Singh) के निर्देश

अमरावती/दि.10 – गृह विलगीकरण में रखे गए मरीज घर के बाहर निकालने के प्रकार सामने आये है. इसी के चलते उन्हें 17 दिन घर के बाहर न निकलने दें, उनके घर पर बोर्ड लगाए तथा हाथ पर स्टैम्प मारे इस तरह के निर्देश संभागीय आयुक्त पियुष सिंह ने कल मंंगलवार को दिये है.
गृह विलगीकरण के मरीजों ने सभी नियमों का पालन करना चाहिए अन्यथा रोग प्रसार नियंत्रण कानून, साथी रोग प्रतिबंधक कानून की धारा 188 के तहत फौजदारी अपराध दाखल करने की कार्रवाई करें तथा नियम भंग करने वाले मरीजों को संस्थात्मक विलगीकरण में रखे, इस बाबत कडाई से अमल करना चाहिए, कोरोना का मरीज होम आईसोलेशन सुविधा का लाभ ले रहा हो तो दंडात्मक कार्रवाई करें, ऐसे निर्देश भी उन्होंने दिये है. आदेश के अनुसार मनपा ने कुल 6 मरीजों को आज तक 1 लाख 5 हजार रुपए की नोटीस दी है. जुर्माने की रकम नहीं भरी तो संपत्ति कर में रकम लगाकर दी जाएगी. मनपा दल ने मंगलवार को राजापेठ, न्यू कॉलोनी, दस्तुर नगर आदि क्षेत्रों में 75 हजार रुपए का जुर्माना ठोका. इस बीच मनपा के अधिकारी व कर्मचारी शहर में घर-घर दस्तक देकर गृहविलगीकरण के मरीजों के घर के सामने बोर्ड लगा रहे है.

Related Articles

Back to top button