अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले के 50 हजार वाहन चालको पर अभी भी तीन करोड रुपए जुर्माना बकाया

88 फीसद वसूली अब तक नहीं हुई

* प्रति माह बढते जा रहे है अनपेड ई-चालान
अमरावती/दि.18– ग्रामीण पुलिस दल के जिला यातायात शाखा ने जनवरी से अप्रैल के दौरान 67 हजार 735 वाहन चालको को ई-चालान के जरिए 3 करोड 43 लाख 71 हजार 800 रुपए जुर्माना लगाया है. इसमें से केवल 12 प्रतिशत यानी 17 हजार 973 वाहन चालको ने 42 लाख 22 हजार 900 रुपए जुर्माना अदा किया है. जबकि 49 हजार 762 वाहन धारको ने उनकी तरफ रहा 3 करोड 1 लाख 48 हजार 900 रुपए जुर्माना अदा नहीं किया है. हर माह में जुर्माना अदा न करनेवाले वाहन चालको की संख्या बढती जा रही है. इस कारण यातायात पुलिस को ट्रैफिक बाबत उपाययोजना चलाने में कठिनाई आ रही है.

* जुर्माना भरे अन्यथा मुकदमा दायर
अनपेड चालान धारको द्वारा उनके वाहनों पर लगा जुर्माना यातायात शाखा सहित निकट के पुलिस स्टेशन में अदा करना चाहिए. जुर्माना बकाया रहा तो संबंधित वाहन धारको का लाईसेंस निलंबित किया जाता है. समय पडने पर उसे रद्द किया जाता है. साथ ही जुर्माने की तरफ अनदेखी करनेवाले वाहन चालको के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दायर किया जाता है. उसे टालने के लिए वाहन चालको को बकाया जुर्माना तत्काल अदा करने का आवाहन ग्रामीण यातायात शाखा प्रमुख सतीश पाटिल ने किया है.

* गत वर्ष का भी 8.88 करोड रुपए बकाया
ग्रामीण यातायात शाखा ने वर्ष 2023 में कुल 2 लाख 12 हजार 438 वाहन चालको को 10.67 करोड रुपए जुर्माना ठोंका था. इसमें से केवल 1 करोड 78 लाख 91 हजार 650 रुपए जुर्माना वसूल किया. जबकि 8.88 लाख रुपए जुर्माना बकाया है. इसमें इस वर्ष के चार माह के बकाया 3 करोड 43 लाख रुपए का इजाफा हुआ है.

* चालक बकाया तत्काल अदा करें
ग्रामीण यातायात विभाग में इस वर्ष चार माह में 67 हजार 735 वाहन चालको को 3.43 करोड रुपए का जुर्माना ई-चालान के जरिए दिया है. इसमें से केवल 42.22 लाख रुपए वाहन चालको ने अदा किए. चालान की बकाया रकम 3.01 करोड रुपए के करीब है. वाहन धारक यह बकाया जुर्माना तत्काल अदा करें.
– विशाल आनंद
ग्रामीण एसपी, अमरावती.

Related Articles

Back to top button