अमरावतीमहाराष्ट्र

फिंगरप्रिंट और चेहरा स्कैन होगा

जिले में 13,925 भावी शिक्षक टीईटी देगे

* उडनदस्ते की नियुक्ति, कुछ अनुचित पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई
अमरावती/दि. 9– महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के जरिए रविवार 10 नवंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) होनेवाली है. इसकी तैयारी जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग द्वारा की गई है.
कक्षा पहली से पांचवी और कक्षा छठवीं से आठवीं के लिए सभी व्यवस्थापन, सभी परीक्षा मंडल, सभी माध्यम अनुदानित, बिना अनुदानित, कायम बिना अनुदानित शाला में शिक्षण सेवक, शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है. इस परीक्षा की पृष्ठभूमि पर जिलाधिकारी सौरभ कटियार के मार्गदर्शन में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्रा में ने टीईटी परीक्षा के नियोजन बाबत बैठक लेकर आवश्यक सूचना दी है. शिक्षणाधिकारी (प्राथमिक) बुद्धभूषण सोनोने, शिक्षणाधिकारी (माध्यमिक) प्रीया देशमुख व शिक्षण विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे. आवश्यक सावधानी सहित अनुचित प्रकार रोकने के लिए उडनदस्ते गठित किए गए है.

* 13,925 उम्मीदवार देंगे परीक्षा
शिक्षण पात्रता परीक्षा के लिए जिले से 13,925 परीक्षार्थियों ने ऑनलाईन पंजीयन किया है. इसमें पेपर 1 के लिए 5600 तथा पेपर 2 के लिए 8325 उम्मीदवारों का समावेश है. ऐसे कुल 13,925 परीक्षार्थी 32 परीक्षा केंद्रो पर परीक्षा देनेवाले है.

* कल होगी टीईटी
महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद की तरफ से टीईटी परीक्षा रविवार 10 नवंबर को 32 परीक्षा केंद्रो पर 2 सत्रो में ली जानेवाली है. सभी परीक्षा केंद्रो पर सीसीटीवी कैमरे की नजर रहनेवाली है.

* दो सत्र में होगा पेपर
टीईटी परीक्षा दो सत्र में होनेवाली है. सुबह के सत्र में बैठनेवाले परीक्षार्थियों का समय सुबह 10.30 से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. इसी तरह दूसरे सत्र की परीक्षा दोपहर 2 बजे से अपरान्ह 4.30 बजे तक होगी.

* दो पेपर के लिए स्वतंत्र प्रवेश पत्र
दोनों पेपर के लिए उम्मीदवार को दो स्वतंत्र प्रवेश पत्र दिए जानेवाले है. डमी उम्मीदवार अथवा अन्य अनुचित प्रकार टालने के लिए दो स्वतंत्र प्रवेश पत्र लेने का प्रयोग किया गया है.

* यह कागजपत्र आवश्यक
टीईटी परीक्षा के लिए पंजीकृत किए परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करते समय प्रवेश पत्र आवश्यक है. पहले पेपर को पहला प्रवेश पत्र और दूसरे पेपर को दूसरे पेपर का प्रवेश पत्र आवश्यक है.

फेस स्कैनिंग होगा
फेस स्कैनिंग जरिए उम्मीदवारों की पहचान की जानेवाली है. इसके लिए ऑनलाईन आवेदन भरते समय उपाययोजना की गई थी.

Related Articles

Back to top button