अमरावती

पांच दिन की उपासना का समापन

अच्छी बारिश व अच्छी फसल हेतु महिलाओं ने की पूजा

अमरावती/दि.6 – ग्रीष्मकाल में सूर्यदेवता की चिलचिलाती तपन झेलने के बाद हर कोई बारिश की फुहारों की राह ताकता है. मेघ देवता भी शुरुआत कर फिर मुंह मोड लेते हैं. अच्छी बारिश व अच्छी फसल की कामना के लिए इंद्र देवता को मनाने के लिए मसानगंज स्थित साहू समाज, बसोर समाज, अहेरवार समाज की महिलाओं ने पांच दिन की अपासना शनिवार से शुरु की थी, जो पांचवें व आखिरी दिन मंगलवार को समाप्त हुई. जिसमेें धार्मिक भजनों के साथ हजारों की संख्या में महिलाओं ने सिर पर कलश सजाकर शोभायात्रा निकाली. जिसमें मरीमाता, शीतला माता, छोटी माता, काटेपूर्णा माता,काली माता का अभिषेक किया. अंत में मसानगंज स्थित सभी की कुल देवी बिजासेन माता मंदिर में होम हवन कर सभी के सहयोग से खिचडी के प्रसाद का वितरण किया. वहीं सभी महिलाओं ने इंद्र देव को अंबा नगरी की पावन भूमि पर बरखा से सरोबर करने की माता रानी से कामना की.
इस पूजा में काजल श्रीवास्तव, मंजू वसेरिया, शारदा साहू, मीना गुप्ता, श्रद्धा साहू, विमला अहेरवार, पार्वती अहेरवार, किरण साहू, शीतल साहू, पिंकी साहू, निशा साहू, नीलम साहू, भगवती साहू, सरिता साहू, उषा साहू, कौसल्या अहेरवार, मनीषा उसरेटे, उमाबाई साहू, कोमल बरेरिया, नेहा श्रीवास्तव, विजेता साहू, ललिता साहू, दीपा साहू, विनीता साहू, पूजा बसेरिया, प्रीति बसेरिया, किशोर कुशवाह, अंश गुप्ता, भोला कुशवाह, उदय बसेरिया, यश साहू, सौरभ बिजोरे, आकाश चढार, आकाश ओरिया, पंकज निवार, आकाश छपेले, धीरज बमनेल, नारायण निवार, राहुल बमनेल, सचिन निवार, ललित भरतेले, सागर ओरिया, जीतू ओरिया, अंकेश बंसले, आनंद ओरिया, हेमंत पिपले सहित सभी क्षेत्र वासियों ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button