अमरावती/ दि.29– शासन विलीनिकरण की मांग को लेकर रापनि कर्मियों द्वारा विगत दो माह से लगातार हडताल की जा रही है और इस हडताल में शामिल रापनि कर्मियों से सरकार एवं रापनि प्रशासन द्वारा अब तक अनेकोें बार काम पर लौट आने का आवाहन किया गया है. किंतु बावजूद इसके हडताली कर्मचारी अपनी मांगों और हडताल पर अडे हुए है. ऐसे में हडताल में शामिल रापनि कर्मचारियों के खिलाफ निलंबन, निष्कासन व तबादले की कार्रवाई करनी शुरू की गई. इसके बाद भी हडताल पर लौटे रापनि कर्मियों के खिलाफ अब सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए विगत दिनों ही हडताली कर्मियों को शो कॉज नोटिस जारी की गई थी. वहीं अब कल मंगलवार को विभागीय नियंत्रक द्वारा जिले के 21 रापनि कर्मचारियों को सेवा समाप्ति के आदेश जारी किये गए.
इसके साथ ही रापनि कर्मचारियों की हडताल ने अब नया मोड लिया है. पहले हडताल और अब दुखडे में शामिल कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई के बाद प्रशासन ने सेवा समाप्ति क्यों न की जाए, इसलिए शो कॉज नोटिस जारी कर मंगलवार को पहले चरण में जिले के कुल 21 नियमित कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के आदेश जारी किये हैं. वहीं प्रशासन ने यह सभी सेवा समाप्ति आदेश सभी डिपो के नोटिस बोर्ड पर चिपकाया गया है. इतना ही नहीं तो संबंधित कर्मियों को डाक से यह आदेश भेजे जा रहे हैं. मंगलवार को स्थानीय कुछ कर्मियों को घर पहुंच यह आदेश प्राप्त हुए, मगर उन्होंने इसे स्वीकार करने से इंकार किया.
प्रशासकीय कानून के अनुसार जिन कर्मियों को सस्पेंड आदेश जारी किये गये है, उन सभी कर्मियों को अपना पक्ष रखने और आदेश को रद्द करवाने के लिए तीन महिने का समय मिलेगा. जिसके बाद प्रशासन संबिंधत कर्मचारियों के सेवा समाप्ति आदेश जारी कर सकता है. फिलहाल जिले के 55 कर्मचारियों को सेवा समाप्ति की शो कॉज नोटिस जारी की है.
* वरुड के 12, अमरावती के 9 कर्मियों का समावेश
बार-बार सूचना देने के बावजूद भी बेमियादी हडताल में शामिल एसटी कर्मियों ने काम पर लौटने से इंकार किया. इसलिए जिले के 350 से अधिक कर्मियों को निलंबन की नोटिस जारी की थी. उन्हें समझाने का प्रयास भी किया गया, मगर कर्मचारी अपनी मांगों सहित हडताल समाप्त कर काम पर लौटने तैयार नहीं हैं. इसलिए वरिष्ठों के आदेश से मंगलवार को वरुड डिपो के 12 और अमरावती डिपो के 9 कर्मियों की सेवा समाप्ति के आदेश जारी किये हैं.
– श्रीकांत गभणे,
विभागीय नियंत्रक, रापनि