अमरावती/दि.21– अब धीरे-धीरे ठंड का असर खत्म हो गया है और न्यूनतम तापमान का स्तर उंचा उठने लगा है. जिसके चलते अब तापमान पहले की तरह सामान्य होकर कुछ हद तक गरमी का भी अहसास होने लगा है.
बता दें कि, अमूमन मकर संक्रांति पर्व के बाद यानी 14 व 15 जनवरी के बाद से धीरे-धीरे ठंडी कम होने लगती है और गरमी के मौसम की आहट दिखाई देने लगती है. किंतु इस बार जनवरी माह के अंतिम सप्ताह से ठंडी का असर अचानक ही बढना शुरू हो गया और फरवरी माह के मध्य तक जोरदार व कडाके की ठंड पडी. जिसके तहत कई स्थानों पर तो न्यूनतम पारा 3 डिग्री सेल्सियस के निम्नतम स्तर तक जा पहुंचा. इसी दौरान कई बार हलके व मध्यम स्तर की बारिश भी हुई. जिसकी वजह से मौसम और अधिक ठंडा हो गया. किंतु अब धीरे-धीरे स्थिति बदलने लगी है तथा तापमान का स्तर उंचा उठने लगा है. जिसकी वजह से ठंड का असर कुछ कम हो गया है. हालांकि आज एक नये पश्चिमी विक्षोभ द्वार हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है. जिसके चलते राजस्थान के उपर चक्रावाती हवाएं बन सकती है. फलस्वरूप 24 फरवरी को पूर्वी विदर्भ क्षेत्र में तथा 25 से 27 फरवरी को समूचे विदर्भ क्षेत्र में कुछेक स्थानों पर हलकी-फुलकी बारिश होने की संभावना है. हालांकि इससे अगले तीन-चार दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष फर्क नहीं पडेगा.
* तापमान की स्थिति (डि.से.)
जिला अधिकतम न्यूनतम
अमरावती 32.8 14.7
अकोला 34.3 15.2
बुलडाणा 31.5 16.0
वाशिम 32.5 15.0
यवतमाल 33.0 13.5
नागपुर 32.1 12.4
वर्धा 33.6 14.5
गोंदिया 31.8 14.2
गडचिरोली 30.0 15.0
चंद्रपुर 32.8 14.2
भंडारा 32.3 15.4