जुडवा शहर का एकमात्र उद्योग फिनले मिल शुरु होगी
कामगार राज्य मंत्री बच्चू कडू (Bachchu Kadu) के प्रयास सफल
अचलपुर/दि.25 – जुडवा शहर का एकमात्र उद्योग फिनले मिल अब पूवर्वत शुरु की जाएगी. एनटीसी द्वारा संचालित फिनले मिल को कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के तहत बंद कर दिया गया था. पिछले आठ से नौ महीने से शहर का एकमात्र उद्योग फिनले मिल बंद है. जिससे सैकडो कामगार बेरोजगार हो चुके है, और उनके परिवार पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है.
कामगारों पर मंडरा रहे आर्थिक संकट को लेकर राज्य के कामगार राज्य मंत्री बच्चू कडू ने केंद्रीय वस्त्र व उद्योग मंत्री स्मृति इराणी से इस मिल को पूर्ववत शुरु करने हेतु पत्र व्यवहार किया, व लगातार मिल को पूर्ववत शुरु रखे जाने के संदर्भ में प्रयास करते रहे. जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई है. देशभर में एनटीसी द्वारा 23 मिल चलायी जा रही है. जिसमें से 6 मिलो को पूर्ववत शुरु किए जाने का निर्णय केंद्रीय वस्त्र उद्योग मंत्री स्मृति इराणी ने लिया है. जिसमें जुडवा शहर की फिनले मिल का भी समावेश है. जल्द ही फिनले मिल अब बच्चू कडू द्वारा किए गए प्रयासों से शुरु की जाएगी. इसको लेकर कामगारों में हर्ष का वातावरण दिखायी दे रहा है.