अमरावतीविदर्भ

फिनले मिल से होगी खादी ग्रामोद्योग हेतु धागा निर्मिती

केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने केंद्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी को भेजी सिफारिश

  • नागपुर में हुई भाजपा नेताओं की बैठक

अमरावती/दि.७ – लॉकडाउन की वजह से बंद पडी अचलपुर स्थित फिनले मिल जल्द ही शुरू होने जा रही है. इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा के जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी ने बताया कि, रविवार को फिनले मिल के संदर्भ में केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के नागपुर स्थित कार्यालय में जिले के भाजपा नेताओं की एक बैठक हुई. जिसमें फिनले मिल के जरिये गडकरी के पास रहनेवाले सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय के अख्तियारवाले खादी व ग्रामोद्योग विभाग हेतु धागा तैयार करने का निर्णय लिया गया और केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी ने इसे एक शानदार प्रस्ताव बताते हुए इस संदर्भ में केंद्रीय वस्त्रोद्योग मंत्री स्मृति ईरानी को अपनी ओर से सिफारिश भेजी.

साथ ही इस बैठक में फिनले मिल से संबंधित विभिन्न समस्याओं को लेकर भी केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के साथ चर्चा हुई. इस बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष निवेदिता चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व कृषि मंत्री डॉ. अनिल बोंडे, मिल के व्यवस्थापक अमित सिंह, भाजपा जिला महासचिव प्रवीण तायडे, सहित प्रशांत शेगोकार, राजेश पाठक, सुमित पवार, आशिष राठी व अचलपुर शहर अध्यक्ष अभय माथने आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button