फिनले मिल कामगारों का आज मुंडन आंदोलन

परतवाडा प्रतिनिधि/दि. ३० – अचलपुर की फिनले मिल शुरू करने के लिए विगत २३ दिनों से मिल के सामने मिल कामगारों का अनशन जारी है.अब तक मिल शुरू कराने के लिए कामगारों ने निवेदन देने का काम किया. परंतु जब मिल शुरू नहीं हुई तब से मिल के सामने साखली अनशन शुरू किया.
गिरणी कामगार संघ के अध्यक्ष अभय मथने के नेतृत्व में हो रहे इस अनशन का २३ वां दिन होने के बाद भी मिल प्रशासन ने कोई दखल नहीं ली है. इससे पूर्व घंटानाद आंदोलन किया गया. मिल कामगारों की सहनशक्ति की मिल परीक्षा लेते दिखाई दे रही है. बुघवार को मिल के सामने सभी कामगार मुंडन आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. माथने ने बताया कि हमने सांसद नवनीत राणा के माध्यम से दिल्ली में केन्द्रीय वस्त्रोद्योग मंत्री स्मृति इरानी को निवेदन भेजकर जल्द से जल्द मिल शुरू करने की मांग की है. इस आशय का पत्र सांसद राणा ने गिरणी कामगार संघ को उनके पीए द्वारा भेजा है.

Back to top button