अमरावती

हमाली वसूलनेवालों के खिलाफ दर्ज हो सकती है एफआईआर

जिला मोटर मालिक व माल यातायात एसो. के प्रयास सफल

अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – जिला पुलिस उपअधीक्षक प्रदीप सूर्यवंशी ने एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि, १० सितंबर से जिले में ट्रक चालकों से हमाली वसूली करनेवालों के खिलाफ थाने में तुरंत ही एफआईआर दर्ज की जायेगी. बता दें कि, सरकारी आदेश के बावजूद जिले में ट्रक चालकों व मालिकों से हमालों व व्यापारियों द्वारा हमाली वसूली जा रही थी. इस संदर्भ में जिला मोटर मालिक व माल यातायात एसो. ने पुलिस एवं जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए हमाली वसूली की प्रथा को बंद करने की मांग की थी.

Back to top button