अमरावती/दि.2 – शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ गई है. अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन के साथ सिटी पुलिस ने अभियान को और अधिक तेज कर दिया है. मास्क न लगाने व आपत्ति व्यवस्थापन कानून का उल्लंघन करने वाले 14 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई. फ्रेजरपुरा पुलिस ने प्रेमराज अनिल गोले (22, दत्तवाडी, महाजनपुरा), गाडगे नगर पुलिस ने सचिन चांडक (रविकिरण कालोनी), आशिष पुरुषोत्तम भोवते (महात्मा फुले नगर) कोतवाली में मो.शफी मो.हारुन (साबनपुरा), गजानन काले (बुधवारा), मो.आरिफ मो.जब्बार (जुनी बस्ती, बडनेरा) के खिलाफ मामले दर्ज किए.
नियमों को ताक पर रखकर देर रात तक होटल व ढाबा शुरु करने वाले लोगों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की. जिसमें बडनेरा पुलिस ने होटल मालिक सुमीत सुरेश तरडेजा (दस्तुर नगर), मनीष शंकरलाल राजानी (31, स्टेट बैंक कालोनी), नांदगांव पेठ पुलिस ने होटल चाणक्य के नितिन हिवसे, अक्षय काले, रेवा रेस्टारेंट के शक्तिसिंग राठोड तथा गोपाल कोकणे, राजापेठ में होटल मिर्ची द टेस्ट ऑफ के राजेंद्र जेठामल नेभाननी (सूरज नगर), माणिक बिरबहादुर राय (रहाटगांव) के खिलाफ मामला दर्ज किया है.