अमरावती

मथुरा व बुरहानपुर जलेबी शापी पर एफआयआर

फसलों का हुआ नुकसान

अमरावती/दि.22 – कोरोना का संक्रमण को रोकने के लिए जिलाधिकारी के आदेश पर अनलॉक में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक व्यापार शुरू रखने के आदेश दिए गये है. इन आदेशों के बावजूद अधिक समय तक दूकानें शुरू रखनेवाले दुकानदारों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की. इस क्रम में इर्विन चौक स्थित मथुरा फैमिली रेस्टोरेंट के बाहर मावा जलेबी बेचने के मामले में दुकानदार ललित विनोद कुमार शर्मा (38,साईनगर)के खिलाफ आपत्ति व्यवस्थापन कानून के तहत मामला दर्ज किया गया. इसी तरह इर्विन चौक पर बुरहानपुर जलेबी शापी से देर समय तक जलेबी बेचने के मामले में आरोपी अबरार उल हक मोहम्मद इब्राहिम (31)तथा मोहम्मद सिद्दीक अब्दुल हक 25 (दोनों जमील कालोनी निवासी) के खिलाऊ सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button