
अमरावती/दि.13 – कडे लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए सीपी डॉ. आरती सिंह के आदेश पर सिटी के दस थानांतर्गत बगैर किसी वजह के बाहर घूमनेवाले लोगों के खिलाफ मुहिम लगातार जारी है. इस क्रम में लॉकडाउन के चार दिन शहर पुलिस ने अकारण घूमनेवाले 75 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. जिन पर आपत्ति व्यवस्थापन कानून के तहत मामला दर्ज किया है.
75 लोगों पर दर्ज प्रकरण में सर्वाधिक 49 गाडगेनगर थाने में दर्ज किए गए. थानेदार आसाराम चोरमले के नेतृत्व में अकेले गाडगेनगर थाना क्षेत्र में 49 कार्रवाई की गई. इसी तरह फ्रेजरपुरा में 10, कोतवाली 1, राजापेठ 5, नागपुरी गेट 2, वलगांव 1, भातकुली 3, खोलापुरी गेट में 4 कार्रवाई हुई है. थाना पुलिस के साथ ट्राफिक पुलिस भी मुहिम चला रही है. ट्राफिक पुलिस ने बुधवार को 350 वाहन चालकों पर कार्रवाई कर 80 हजार 800 रूपए जुर्माना वसूला है.