अमरावती

अब तक 830 पर एफआयआर दर्ज

अमरावती/दि.22 – मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं करने, भीड़ जमा करने जैसे कोरोना प्रतिबंधक नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ सीपी डॉ. आरती सिंह के आदेश पर सिटी में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में अब तक कुल 830 लोगों के खिलाफ शहर पुलिस ने आपत्ति प्रबंधन कानून की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है.
शहर में अलग-अलग थानों की 10 टीमे उक्त कार्रवाई में जुटी हुई है. ट्राफिक पुलिस ने भी 14 हजार 200मामलों में 22 लाख 52 हजार 100 रूपये का जुर्माना वसूला है. लोग प्रशासन के बार-बार अनुरोध के बावजूद खुले आम नियमों का उल्लंघन कर बेखौफ घुम रहे हैं. शहर में 11 फरवरी से मुहीम आरंभ की गई.इस दौरान बगैर मास्क घूम रहे 642, सोशल डिस्टेसिंग के 29, भीड जमा करनेवाले 24 व अन्य कारणों से नियम नहीं पाल रहे 135 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए.

Back to top button