अमरावती

फिरदौस खान बनी एक दिन के लिए डेप्यूटी सीईओ

14 अंगणवाडी सेविकाओं व सहायिकाओं का हुआ सत्कार

अमरावती/दि.9 – विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला व बालकल्याण विभाग के डेप्यूटी सीईओ कैलाश घोडके ने पूरा दिन उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद का कामकाज संभालने की जवाबदारी फिरदौस खान नामक उच्च शिक्षित अंगणवाडी सेविका को सौंपी थी. साथ ही विश्व महिला दिवस के अवसर पर 14 अंगणवाडी सेविकाओं व सहायिकाओं का जिप के महिला व बालविकास विभाग द्बारा सत्कार किया गया.
विश्व महिला दिवस के औचित्य को साधते हुए जिला परिषद के महिला व बालविकास विभाग द्बारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिप के डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी सीईओ संतोष जोशी, डेप्यूटी सीईओ गिरीष धायगुडे, मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी चंद्रशेखर खंडारे, जिला पशु संवर्धन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम सोलंके व डेप्यूटी सीईओ कैलाश घोडके आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर जिले की सभी अंगणवाडी सेविकाओं में से 14 उत्कृष्ट अंगणवाडी सेविकाओं व 14 सहायिकाओं को आदर्श अंगणवाडी सेविका पुरस्कार का वितरण किया गया. साथ ही महिला व बालविकास विभाग के डेप्यूटी सीईओ कैलाश घोडके ने महिलाओं को सम्मान देने के उद्देश्य से उच्च शिक्षित अंगणवाडी सेविका फिरदौस खान को एक दिन के लिए अपने पद का प्रभार सौंपा. जिसके चलते कल पूरा दिन फिरदौस खान ने महिला व बाल विकास विभाग के डेप्यूटी सीईओ के तौर पर कामकाज संभाला.

Related Articles

Back to top button