-
65 लाख रुपए से अधिक का नुकसान
-
गर्मी के मौसम में दमकल विभाग की भागमभाग
अमरावती/दि.8 – हर वर्ष गर्मी के मौसम में आग लगने की घटनाएं काफी बढ जाती है. दमकल विभाग को भागमभाग करते हए अपनी जान खतरे में डालकर आग पर काबु पाना पडता है. पिछली दो वर्ष की तुलना में इस वर्ष गर्मी के मोैसम में बीते केवल 40 दिनों में छोटी-बडी मिलाकर 130 आग की घटनाएं सामने आयी है. जिसमें 18 लोगों के आशियाने जलकर खाक हो गए है. जिसके चलते करीब 65 लाख रुपयों का नुकसान हुआ है.
बता दें कि, गर्मी के मौसम में बढते तापमान के कारण आग लगने की घटनाएं बढ जाती है. खासतौर पर खेत खलियान, जंगल में आग की घटनाएं काफी तेजी से बढने लगती है. दूसरी तरफ ग्रामीण भाग में कच्चे मकान होने के कारण मकानों में आसानी से आग लग जाती है. बीते 1 मार्च से 7 अप्रैल तक शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 130 आग की घटनाएं प्रकाश में आयी हैं. इस आग में 18 घर जलकर खाक हो जाने के कारण 18 परिवार बेघर हो गए हैं. वे सभी घर ग्रामीण क्षेत्र के थे. आग प्रभावित लोगों को स्थानीय स्तर पर मदद दी गई. मगर प्रशासन से भी गुहार लगाई गई है.
मकानों के अलावा तीन तबेलों में आग लगने की घटना उजागर हुई. आग से झूलसे ने के कारण मवेशियों का भी काफी नुकसान हुआ है. 8 से 10 वाहन भी जलकर खाक हो गए. जंगली क्षेत्र में आग लगने के कारण हजारों हरे भरे पेड जलकर खाक हो गए है. सौभाग्य से किसी भी आग की घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. दमकल विभाग को प्रशासन व्दारा अलग किया गया है. जेैसे-जैसे तापमान का पारा बढ रहा है, वैसे-वैसे दमकल विभाग के सामने बडी चुनौती निर्माण होती जा रही है.
आग के लिए दो माह खतरनाक
पिछले माह मार्च में सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा 100 से अधिक आग की घटना उजागर हुई है. अप्रैल माह के केवल आठ दिनों में 30 आगजनी की घटनाएं सामने आयी है. आने वाले दो माह तक गर्मी के मौसम में जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है. आग हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, परंतु आग के खतरे से सभी लोग परिचित है. जरासी लापरवाही खतनाक साबित हो सकती है. कचरेकुडे में आग न लगाए. चार पहिया वाहन चलाते समय एबीसी टाइप 6 किलो का अग्नीशमन यंत्र कार में अवश्य रखे. गर्मी के मौसम में फ्यू टैंक के अंदर गैस बनती है, जिससे आग लगने का खतरा बना रहता है, ऐसे वक्त में अग्नीशमन यंत्र जान व माल की सुरक्षा के लिए कारगर साबित होता है. दुपहिया वाहन चलाने वाले अपनी मोटरसाइकिल में इस मौसम में फूल टंकी पेट्रोल न भरे. लंबा सफर करते समय हर 15 से 20 किलोमीटर के बाद वाहन को विराम दें. इलेक्ट्रीक उपकरण को अच्छे टेक्नीशियन से ही ठिक कराये. एलपीजी का उपयोग करते समय सावधानी बरते.
– सैय्यद अनवर,
अधिक्षक दमकल विभाग, मनपा