अमरावती

खारकर मार्केट में अंबा सेंटर व डीपी को आग

अमरावती/दि.18 – स्थानीय रेलवे स्टेशन चौक स्थित खारकर मार्केट के अंबा सेंटर व उसके पास रहने वाली राज्य उत्पादन शुल्क विभाग के कार्यालय को लगकर रहने वाली महावितरण की डीपी के निचे कल मंगलवार रात के समय आग लग गई. अग्नीशमन दल ने इस आग पर तत्काल नियंत्रण पा लिया.
ग्रीष्मकाल शुरु होते ही आग की घटनाओं में वृध्दि हो रही है. फिलहाल पारा कुछ ज्यादा नहीं चढा है फिर भी आग की घटनाएं घटीत हो रही है. मंगलवार शाम राजापेठ के गुलशन प्लाझा स्थित कार डेकोर की दुकान को आग लगी थी. उसके बाद कल मध्यरात्रि के दौरान रेलवे स्टेशन चौक स्थित खारकर काम्प्लेक्स के अंबा सेंटर के पीछे रहने वाले कचरे को आग लग गई. यह जानकारी अग्नीशमन दल को मिलते ही अग्नीशमन दल का वाहन तत्काल घटनास्थल पहुंच गया और आग पर नियंत्रण पा लिया. पास में रहने वाले राज्य उत्पादन शुल्क विभाग कार्यालय को लगकर महावितरण की डीपी है. डीपी के निचे रहने वाले कचरे ने भी आग पकड ली थी. यह आग डीपी तक पहुंची थी. किंतु अचानक दमकल विभाग के कर्मचारियों ने समय सुचकता दिखाकर इस आग को नियंत्रण में कर लिया. जिससे बडा अनर्थ टल गया. इस कार्रवाई में अग्नीशमन विभाग के राजू शेंडे, विशाल भगत, मनीष उताणे, निखिल चौधरी, विक्की हिवराले आदि का समावेश था.

Related Articles

Back to top button