अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गजानन कॉटन इंडस्ट्रीज में आग

लाखों रुपयों का कपास जलकर खाक

दर्यापुर/दि.29 – स्थानीय सामदा मार्ग पर सूतगिरणी के पास स्थित गजानन कॉटन इंडस्ट्रीज में गुरुवार की रात 11 बजे के आसपास आग लगी. जिसमें लाखों रुपयों का कपास जलकर लगभग पूरी तरह से खाक हो गया. इस अग्निकांड में 80 लाख रुपए का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान संचालक आशीष साबले द्वारा जताया गया. जिनकी सूचना पर अग्निशमन दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस आग को बुझाने हेतु दर्यापुर व अंजनगांव नगर परिषद से अग्निशमन वाहनों को बुलाया गया था.
प्राथमिक अनुमान के मुताबिक यह आग शॉर्टसर्कीट की वजह से लगने का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है. सौभाग्य से इस अग्निकांड में कोई जीवितहानी नहीं हुई, परंतु जिनिंग मालिक का लाखों रुपयों का नुकसान इस अग्निकांड में हुआ है.

Back to top button