अमरावती

धारणी में एक ही रात तीन जगह पर आग

गन्ने का खेत जलकर खाक

धारणी/दि.12 – गुरुवार की रात धारणी तहसील में 3 स्थानों पर आग लगने से नपं के दमकल दस्ते को काफी मशक्कत करनी पडी. पानखाल्या गांव शिवार में गन्ने के खेत में आग लगने पर शाम 7 बजे दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा. उसी समय धारणी शहर पंचायत समिति की सभापति सुलोचना जांबेकर के रिक्त पडे हुए निवास भवन में आग लगने की जानकारी अमीन शेख को मिली. इसके साथ ही मांडवा गांव में भी आग लगने की जानकारी भी फोन पर प्राप्त हुई थी.
पानखाल्या गावं में आग बुझाते समय पूर्व सरपंच अशोक पटेल खुद मौजूद थे. धारणी आते समय सभापति निवास में लगी हुई आग बुझाने की जानकारी मिली. पानखाल्या गांव में गन्ने के खेत में लगी हुई आग को बुझाने के लिए अमीन शेख, चालक हकीम, उमेश मालवीय, रहिम पठान, जाहिर सौदागर ने सहायता की. पानखाल्या गांव के किसान नंदकिशोर धिकार ने आग बुझाने के प्रति नप का आभार माना.

Related Articles

Back to top button