सभी शॉपिंग मॉल का फायर ऑडिट करना जरूरी
पुलिस आयुक्त डॉ. सिंह (Aarti Singh) ने जारी किये निर्देश
-
शॉपिंग मॉल संचालकों व व्यवस्थापकोें की बुलायी बैठक
अमरावती/दि.13 – शहर के सभी शॉपिंग मॉल में सुरक्षा की दृष्टि से फायर ऑडिट करवाये जाने के निर्देश पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह द्वारा मंगलवार को जारी किये गये. पुलिस आयुक्तालय में शॉपिंग मॉल के संचालक व व्यवस्थापकों के साथ बुलायी गयी बैठक में सुरक्षा संबंधी बातों की समीक्षा करते हुए पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने फायर ऑडिट को जरूरी बताया.
इस बैठक में पुलिस आयुक्त ने कहा कि, मॉल में अचानक आग लग जाने की स्थिति में बाहर निकलने का रास्ता स्पष्ट रूप से दिखाई दे ऐसे स्थान पर होना चाहिए. साथ ही इस रास्ते की जानकारी देनेवाले फलक भी जगह-जगह पर लगाये जाने चाहिए, क्योेंकि मॉल में आनेवाले लोगोें की सुरक्षा का ध्यान रखना मॉल संचालकों की जिम्मेदारी है. ऐसे में प्रत्येक मॉल का फायर ऑडिट कराना जरूरी है. सीपी डॉ. आरती सिंह के मुताबिक कोई भी अनुचित घटना घटित होने के बाद आवश्यक उपाय योजनाएं की जाती है. जबकि ऐसे तमाम उपाय अनुचित घटनाएं घटित ही न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए किए जाने चाहिए. ऐसे में अब समय-समय पर सभी मॉल में मॉकड्रिल, स्मोक डिटेक्टर व अग्निशमन यंत्रणा की जांच, कालबाह्य हो चुके विद्युत तारों को बदलने एवं मान्यता प्राप्त विद्युत तकनीशियन के जरिये ही इलेक्ट्रीक फिटींग करवाने आदि विषयों पर गंभीरतापूर्वक ध्यान दिया जाना चाहिए. साथ ही पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने यह चेतावनी भी दी कि, फायर ऑडिट में किसी भी तरह की कोई लापरवाही पाये जाने पर संबंधित मॉल संचालक के खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, कोरोना का संक्रमण अब तक खत्म नहीं हुआ है. ऐसे में सभी मॉल में कोरोना प्रतिबंधात्मक उपायों का बेहद कडाई के साथ पालन किया जाना चाहिए.