अमरावती/प्रतिनिधि दि.९ – शहर के होटल, लॉज उद्योग, प्रतिष्ठान का फायर ऑडिट एक सप्ताह के भीतर करे ऐसा इशारा शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने दिया. हाल ही में एमआयडीसी में हुई आगजनी की घटना को लेकर बुधवार को पुलिस आयुक्तालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. बैठक में एमआयडीसी एसो. होटल व लॉज एसो. अग्निशामक दल के अधिकारियों सहित संबंधित विभाग के प्रमुख उपस्थित थे.
एमआयडीसी में हुई आगजनी की घटना के चलते आर्थिक नुकसान हुआ वहीं इम्पेरियाल होटल में आगजनी मे एक व्यक्ति की जान चली गई. जिसमें शहर के सभी अस्थापनाओं को एक सप्ताह के भीतर फायर ऑडिट करवाने के निर्देश आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने दिए और कहा कि आगजनी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित उपाय योजना के साथ फायर ऑडिट करवाए ऐसे निर्देश शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने दिए.
-
फायर स्टेशन भी रहा चर्चा में
आगजनी की घटनाओं को लेकर शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह व्दारा बुलाई गई बैठक में फायर स्टेशन का मुद्दा चर्चा में रहा. उक्त मुद्दे पर महापालिका के अग्निशमन दल अधिकारियों को उचित नियोजन कर उसमें सुधारना करने के निर्देश दिए गए. व्यवसायियों ने भी फायर ऑडिट करवाने में आ रही समस्याओं को पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के सामने रखा.