अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कैफे 705 में लगी आग

सिलेंडर लिकेज बना कारण

* तीन लाख की सामग्री जलकर खाक
अमरावती/दि. 12 – स्थानीय श्याम नगर परिसर स्थित कैफे 705 में मंगलवार की दोपहर 4.30 बजे सिलेंडर लिकेज के कारण आग लगने से तीन लाख की सामग्री जलकर खाक हो गयी. समय रहते दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया. जिसके चलते आस पडोस की दुकाने जलने से बच गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक श्याम नगर परिसर में प्रदीप मनोहर पवार का कैफे 705 नामक प्रतिष्ठान है, जहां पर शाम के वक्त ग्राहको की भारी भीड थी. बीती शाम इस कैफे में ग्राहको के लिए चाय बन रही थी. तब अचानक कमर्शियल सिलेंडर लिकेज होने से भट्टी की आग बढ गई. आग ने इतना भयावह रुप धारण कर लिया कि समूचा प्रतिष्ठान आग से धधक उठा. नागरिको ने इस बात की जानकारी दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही प्रशांत नगर उपकेंद्र तथा मुख्य केंद्र के चार दमकल वाहन घटनास्थल पहुंचे. पानी व फोम का रिसाव कर आग पर काबू पाया गया. दमकल कर्मियो ने जलते सिलेंडर को बाहर निकालकर बुझाया. समय रहते अगर सिलेंडर की आग बुझाई नहीं जाती तो बडा अनर्थ घटित हो सकता था.
बता दें कि, श्याम नगर परिसर बेहद घनी आबादीवाला इलाका है. जिस जगह आग लगी उस घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कस्तुरबा कन्या शाला है. ऐसे में दोपहर के वक्त आग लगने से हड़कंप मच गया. दमकल विभाग व नागरिको ने समय सूचकता दिखाकर आग बुझाई. जिस कैफे में आग लगी उसके ईर्द-गिर्द भी कई दुकाने थे, सौभाग्य से आग ने अन्य प्रतिष्ठानो को अपनी चपेट में नहीं लिया. साथ ही दमकल कर्मियो ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जिससे बडी अप्रिय घटना टल गई.

Back to top button