* अस्पताल में भर्ती 8 बच्चों को तुरंत दूसरी जगह किया गया शिफ्ट
* ऑपरेशन थिएटर के एसी में शॉर्ट सर्किट होकर हुआ था धमाका
अमरावती/दि.4- जहां विगत दिनों शहर में दो स्थानों पर लगी भयंकर आग के चलते 4 व्यापारिक प्रतिष्ठान जलकर खाक हो गये थे. वहीं सोमवार की शाम शहर में एक ओर भीषण अग्निकांड हुआ. जब बडनेरा रोड स्थित होप हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में लगे एयर कंडिशनर में शार्ट सर्किट होने से धमाका हुआ तथा आग भडक गई. इस घटना की जानकारी सामने आते ही होप हॉस्पिटल में इलाज हेतु भर्ती रहने वाले 8 बच्चों को सुरक्षा के लिहाज से तुरंत ही अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया. साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरु करते हुए अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. और फिर दमकल दस्ते ने मौके पर पहुंचते हुए इस आग पर काबू पाया. सौभाग्य से इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई.
इस संदर्भ में अग्निशमन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात 8.20 बजे होप हॉस्पिटल के संचालक डॉ. श्रीपाद जहागिरदार ने दमकल मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष को अस्पताल में आग लगने की जानकारी दी. जिसके तुरंत बाद अग्निशमन दस्ते के कर्मचारी दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरु किया गया. इस अग्निकांड में अस्पताल का करीब 1 लाख रुपए का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान है. वहीं इस अग्निकांड की जानकारी ध्यान में आते ही अस्पताल में भर्ती बच्चों को तुरंत अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया. जिसके चलते बेहद छोटे पैमाने पर लगी इस आग के चलते कोई जनहानि नहीं हुई. इस आग को बुझाने हेतु वरिष्ठ फायरमैन आर. वी. मोहन, फायरमैन राजेश गजबे, अरुण सोलंके, रोशन अलुडे, विक्की हिवराले, ज्ञानेश्वर चव्हाण, चंद्रकांत सूर्यवंशी, विशाल शिरभाते, हर्षद दहातोंडे तथा वाहन चालक सागर टपके व राजू शेंडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. साथ ही इस दौरान राजापेठ पुलिस थाने के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी महत्वपूर्ण सहयोग दिया.