पोद्दार स्कूल में दमकल दल ने दिखाया आग से बचने का डेमो
आपातकालीन परिस्थिति में बचाव कार्य कैसे करे कार्यशाला
अमरावती/ दि.8 – सुरक्षा को लेकर सतर्क केैसे रहे, इस तरह के उपक्रम चलाने में पोद्दार इंनटर नेैशनल स्कूल हमेशा ही अग्रनिय रहता है. इस विषय को लेकर स्कूल की प्राचार्या मनिषा संगर ने बच्चों की सुरक्षा के लिए जरुरी आपातकालीन परिस्थिति में बचाव कार्य कैसे किया जाए, इस कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस समय दमकल विभाग की टीम ने आग से बचने का डेमो देते हुए बच्चों को मार्गदर्शन किया.
दमकल विभाग की टीम ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए प्रात्याक्षिक में आग कितने प्रकार की होती है, आग बुझाने का तरीका, आग के फैलने पर खुद को कैसे बचाए, अग्नीशमन यंत्रों का उपयोग कैसे करे, इसके साथ ही घर के गैस सिलेंडर में गैस लिकेज हो तो क्या सावधानी बरतना चाहिए, नुकसान टालने के लिए कौनसी उपाय योजना करे, इस बारे में मार्गदर्शन किया. इस समय दमकल विभाग प्रमुख सैय्यद अनवर, शिवा खाडे, मो. मुजाहील, निखिल चौधरी आदि उपस्थित थे. इस कार्यशाला के लिए शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा. इस दौरान बच्चों के हाथों से भी आग से बचने का डेमो कराया गया. कार्यशाला में प्राचार्या मनिषा संगर, एडमिन ऑफिर पंकज अकांत ने विशेष मार्गदर्शन किया. कार्यशाला में वरदा पाठक, वर्षा खाबिया, सुप्रिया गाडे, अर्पणा अपाले, स्मिता गणोरकर, नोेव्हिल लोंडे, पराग गावंडे समेत शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी समेत विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.