अमरावतीमुख्य समाचार

अग्निशमन दल ने बचाया ढाई साल की बच्ची को

अमरावती/दि.23- वक्रतुंड रेसिडेन्सी में रेखा उमेश भुयार के घर में एक ढाई साल की बच्ची अटकने की खबर मिलते ही दमकल विभाग ने कडे प्रयासों के बाद उस बच्ची को सकुशल बाहर निकाला.
जानकारी के अनुसार आज सुबह 10.50 बजे दमकल विभाग को जानकारी मिली की वक्रतुंड रेसिडेन्सी परिसर में रेखा उमेश भुयार के घर में एक ढाई वर्ष की बच्ची अटकने की सुचना परिसपर के नागरिकों ने दमकल विभाग को दी. जहां दमकल कर्मी तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे तथा कडी मेहनत के बाद ढाई वर्षीय स्वामिनी कपिल इंगोले को सकुशल बाहर निकाला गया. इस कार्य में दमकल विभाग के वाहन चालक अभिषेक निंभोरकर, फायर मैन किशोर शेंडे, सूरज लोणारे, ऋषिकेश जाधव, महेन्द्र गायधने आदि का समावेश है.

Back to top button