अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दिवाली की रात 8 स्थानों पर लगी आग

फ्रेजरपुरा क्षेत्र मेंं किराना दुकान में आग के कारण 50 हजार का नुकसान

* दमकल विभाग ने दिखाई तत्परता
* रात भर सजग रहे दमकल कर्मी
अमरावती/दि.2- दिवाली की रात आग की घटनाओं को रोकने के लिए मनपा दमकल कर्मी रात भर सजग रहें. दमकल कर्मियों की तत्परता व सजगता के कारण शहर में विभिन्न स्थानों पर बडी घटनाएं होने से रोंकी गई. वही 8 स्थानों सहित छिट-पूट आगजनी के अलावा फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में एक किराना दुकान में आग लगने से यहां पर लगभग 50 हजार रुपये का नुकसान हो गया.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 11.25 बजे के दरमियान फ्रेजरपुरा थाना के भागत सिंग चौक स्थित राजु पंचगाम की किराना दुकान में फटाखों के कारण आग लग गई. जिसके कारण दुकान में रखा लगभग 50 हजार रुपयों का सामान जलकर खाक हो गया. यहां पर अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने पहुंचकर समय पर आग पर काबू पा लिया. जिसके कारण किसी तरह की बडी हानी होने से टाली गई. इसी तरह 1 नवंबर की सुबह 5.45 बजे हिंदू स्मशान भूमि के लकडी के गोडाऊन में, इसी दिन दोपहर 1 बजे नेहरु मैदान में, दोपहर 4.30 बजे खत्री मार्केट की खुली जगह पर, शाम 7.25 बजे पुराना कॉटन मार्केट के रखे कचरे के ढेर में, शाम 7.20 बजे हर्षराज कॉलोनी के खुल प्लॉट में रखे कचरे में, रात 1 बजे चित्रा चौक के बच्छराज प्लाट में कचरे के ढेर में तथा सुबह 8.30 बजे नेहरु मैदान के खुले मैदान में कचरे के ढेर में दुबारा आग लग लगने पर यहां अग्निशमन दल के कर्मचारियों ने समय पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया.

 

Related Articles

Back to top button