एसपी कार्यालय के पीछे लगी आग, पांच दुपहिया वाहन जलकर खाक
दमकल दस्ते ने आग पर पाया काबू, करीब ढाई लाख रुपयों का नुकसान
अमरावती /दि.20– स्थानीय ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे अपराध शाखा के प्रांगण में खडे पांच दुपहिया वाहन बीती रात 9 बजे के आसपास अचानक लगी आग में जलकर खाक हो गई. जानकारी मिलते ही अग्निश्मन दल के जवानों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. तब तक करीब ढाई लाख रुपयों का नुकसान हो चुका था.
जानकारी के मुताबिक एसपी कार्यालय के पीछे ही ग्रामीण अपराध शाखा का कार्यालय है. जिसके पिछले हिस्से में कुछ दुपहिया वाहन खडे थे. रात 9 बजे के आसपास अचानक ही दुपहिया वाहनों से आग की लपटे उठती दिखाई दी. जिसके चलते एसपी कार्यालय के जयराम पलसकर ने दमकल विभाग को सूचित किया और दो दमकल वाहन तुरंत मौके पर पहुंचे. जिनके जरिए पानी की बौछार करते हुए आग पर काबू पाया गया. यह आग लगने की वजह अब तक ज्ञात नहीं हो पायी है. साथ ही संभावना जतायी जा रही है कि, इस जगह पर पुलिस द्वारा जब्त किये गये वाहन रखे गये थे, जो इस आग में जलकर खाक हुए है.