अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मेकॅनिक के दुकान में लगी आग, 6 टूविलर खाक

अमरावती /दि. 27- स्थानीय ट्रांसपोर्ट नगर के पास स्थित लुकमान शाह हनिफ शाह नामक मेकॅनिक की दुकान में आज सुबह 8 बजे अचानक ही आग लग गई. इस समय दुकान के भीतर रिपेरिंग हेतु खडे 6 टूविलर पूरी तरह से जलकर खाक हो गए. जिसके चलते इस अग्निकांड में करीब 4 लाख रुपए का नुकसान होने का प्राथमिक अनुमान जताया गया है.
इस मेकॅनिक शॉप में आग लगने की जानकारी पता चलते ही पास ही स्थित ट्रांसपोर्ट नगर फायर स्टेशन से दो दमकल वाहन तुरंत ही अग्निशमन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और इस आग पर काबू पाया गया. इस समय फायर स्टेशन केंद्र प्रमुख सैयद अन्वर, वाहन चालक नवेद खान व इमदाद खानन तथा फायरमैन मुजाहिदोद्दीन, मो. निहाल व सुनील काकडे ने इस आग को आसपास की दुकानों में फैलने नहीं देने को लेकर भी सतर्कता बरती, जिससे संभावित अनर्थ टल गया.

Back to top button