अमरावतीमहाराष्ट्र

डाबका में खेत गोठे को लगी आग

अनाज व खाद जलकर खाक

धारणी /दि. 16– शहर से 35 किलोमीटर पर स्थित डाबका के श्यामलाल बाबू कास्देकर के खेत के गोठे में अचानक आग लग गई. आग से गोठे में रखा गेहूं, ज्वारी व रासायनिक खाद तथा औषधियां जलकर खाक हो गई. जिससे किसान श्यामलाल कास्देकर का बडे प्रमाण में नुकसान हुआ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान श्यामलाल बाबू कास्देकर यह अपने खेत में काम कर रहा था. अचानक उसे गोठे में आग लगी दिखाई दी और उसने चिल्लापुकार शुरु की. आसपास के किसान दौडकर आए और उन्होंने गोठे से तीन बैलों को आग से बचा लिया. उन्हें किसी प्रकार की जीवितहानी नहीं हुई. किंतु एक बैल जख्मी हुआ और गोठे में रखा अनाज, रासायनिक खाद तथा औषधियां जलकर खाक हो गई.

Back to top button